लेखनी प्रतियोगिता -06-Dec-2022
जब से तुम मिले हो जिंदगी सिमट सी गई है
तेरे आस पास ही मेरी दुनिया बस गई है
बहुत कोशिश की अपना संसार बढ़ाने की
तुझ। से भी आगे जा के तुझको पाने की
और तुझमें बस जाने की ख्वाहिश मेरी
तुझ संग अपना छोटा सा संसार बसने की
थम गई है आज मेरी दुनिया मेरा संसार
तेरे इस तरह चले जाने से बीच मझधार छोड़ जाने से
उजड़ गया है मेरा संसार आज तेरे दूर हो जाने से
खुशियों की तबाही देखी है मैने तेरे दूर हो जाने से
जब से तुम गए हो रफ्तार रुक गई है मेरे जीवन की
तेरे आने की आहट का इशारा भी अब तो सपना लगता है
कहां तेरी यादों केआस पास ही मेरा संसार बस गया है
Raziya bano
07-Dec-2022 10:23 AM
Nice
Reply
Punam verma
07-Dec-2022 08:34 AM
Very nice
Reply
Gunjan Kamal
07-Dec-2022 08:08 AM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply